होम देश अतिक्रमण मुक्त अभियान के जम्मू-कश्मीर प्रशासन के फैसले के खिलाफ अनंतनाग में...

अतिक्रमण मुक्त अभियान के जम्मू-कश्मीर प्रशासन के फैसले के खिलाफ अनंतनाग में विरोध प्रदर्शन

श्रीनगर, 19 जनवरी (भाषा) राज्य की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के जम्मू-कश्मीर प्रशासन के फैसले के खिलाफ बृहस्पतिवार को अनंतनाग जिले के लारनू-कोकेरनाग इलाके में विरोध प्रदर्शन किया गया।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल प्रशासन के चार जनवरी को जारी आदेश के खिलाफ यह पहला बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। चार जनवरी के आदेश में राज्य के सभी अवैध कब्जाधारियों को सात दिनों के भीतर जगह छोड़ने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी लारनू के बिडहार्ड में एकत्र हुए और उन्होंने जगह खाली करने वाले नोटिस जारी किए जाने को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उपराज्यपाल प्रशासन से आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए स्थानीय अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version