होम देश निजी कंपनी का कर्मचारी महिला सहयोगियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ के आरोप...

निजी कंपनी का कर्मचारी महिला सहयोगियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

बेंगलुरु, 30 नवंबर (भाषा) बेंगलुरु के एक निजी कंपनी के कर्मचारी को अपनी महिला मित्र सहित अन्य महिला सहयोगियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आदित्य संतोष ने अपने मोबाइल फोन में कई महिलाओं की 13,000 से अधिक निर्वस्त्र तस्वीरें ‘स्टोर’ की हुई थीं। इन तस्वीरों में उसकी महिला सहयोगियों की भी तस्वीरें थीं और वह तस्वीरों से छेड़छाड़ करता था।

पुलिस ने बताया कि कंपनी के वकील की ओर से 23 नवंबर को शिकायत मिलने के बाद बेंगलुरु में साइबर अपराध पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि संतोष के अपनी महिला सहयोगी के साथ चार माह से संबंध थे और उसने उनके अंतरंग पलों की तस्वीरें कथित तौर पर ली थीं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की महिला मित्र ने इन तस्वीरों को डिलीट करने के लिए एक दिन उसका फोन बिना बताए ले लिया । फोन की ‘गैलरी’ में वह यह देख कर हैरान रह गई कि उसमें कई महिलाओं की निर्वस्त्र तस्वीरें हैं तथा आरोपी ने अन्य महिला सहयोगियों की तस्वीरों से भी छेड़छाड़ की है।

आरोपी की महिला मित्र ने इसकी सूचना कार्यालय के कर्मचारियों को दी।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने अपने आनंद के लिए तस्वीरों से छेड़छाड़ की।

पुलिस ने बताया कि संतोष पिछले पांच महीनों से कंपनी में ग्राहक सेवा एजेंट के रूप में काम कर रहा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने ये तस्वीरें किसी से साझा तो नहीं की हैं।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version