होम देश 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को 3 जनवरी को संबोधित करेंगे PM मोदी

108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को 3 जनवरी को संबोधित करेंगे PM मोदी

सम्मेलन में उद्देश्यों को प्राप्त करने में सतत विकास, महिला सशक्तीकरण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

पीएम मोदी | फोटो- @narendramodi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को यह जानकारी दी.

पीएमओ ने कहा कि इस वर्ष की आईएससी का मुख्य विषय ‘महिला सशक्तीकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ है.

सम्मेलन में उद्देश्यों को प्राप्त करने में सतत विकास, महिला सशक्तीकरण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

पीएमओ के बयान में कहा गया कि प्रतिभागी शिक्षण, अनुसंधान व उद्योग में उच्च स्तर पर महिलाओं की संख्या बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: पुअर पे, नो जॉब सिक्योरिटी—केंद्रीय विद्यालयों में संविदा पर काम कर रहे टीचर्स की क्या हैं दिक्कतें


 

Exit mobile version