होम देश द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता, G7 का निमंत्रण – जापान के PM किशिदा...

द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता, G7 का निमंत्रण – जापान के PM किशिदा ने हैदराबाद हाउस में मोदी से की मुलाकात

पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से इस साल के अंत में नई दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के बारे में भी बात की.

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी की बात सुनते हुए, जहां दोनों सोमवार को द्विपक्षीय बैठक के लिए मिले थे | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने शांति, इंडो-पैसिफिक समृद्धि और साथ ही दोनों देशों के लाभ के लिए भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने पर चर्चा की.

किशिदा जापान के प्रधानमंत्री के रूप में भारत की अपनी दूसरी यात्रा के लिए सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे.

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मोदी के साथ अपनी मुलाकात के दौरान, किशिदा ने मई में जापान में होने वाले G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भारतीय पीएम को भी आमंत्रित किया.

पीएम मोदी ने बैठक के बाद संयुक्त प्रेस बयान में कहा, ‘आज जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मुझे G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया जो मई में हिरोशिमा में आयोजित किया जाएगा. मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.’

जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार G7 शिखर सम्मेलन एक वार्षिक बैठक है जिसमें फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, इटली कनाडा, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष भाग लेते है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस साल जापान में G7 शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत G20 का अध्यक्ष है और इस वर्ष के अंत में दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने उनसे (किशिदा) भारत की G20 प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से बात की है. हमारी मुख्य प्राथमिकता ग्लोबल साउथ की जरूरतों के लिए आवाज़ उठाना है.’

किशिदा ने रविवार को कहा था कि उनकी भारत यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच ‘विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी’ को और गहरा बनाना है.

उन्होंने कहा, ‘इस वर्ष, जापान G7 की अध्यक्षता कर रहा है, जबकि भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है. जापान और भारत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में क्या भूमिका निभानी चाहिए, इस सवाल पर मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात-चीत की है.’

उन्होंने कहा, ‘इसके साथ ही, द्विपक्षीय जापान-भारत संबंधों के संबंध में, मैं भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और गहरा करने की पुष्टि करता हूं.’

(पीटीआई के इनपुट्स के साथ)

सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बैठक से पहले जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
हैदराबाद हाउस में मोदी और किशिदा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
पीएम मोदी के साथ किशिदा, जापान के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी भारत की दूसरी यात्रा के दौरान | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
जापान के पीएम को मुस्कुराते हुए देख पीएम मोदी ने अपना हाथ किशिदा की ओर बढ़ाया | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
पीएम मोदी की बात ध्यान से सुनते हुए किशिदा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करते किशिदा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
हैदराबाद हाउस में टहलते और बाते करते हुए मोदी और किशिदा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
हैदराबाद हाउस में संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
हैदराबाद हाउस में संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग के बाद हाथ मिलाते मोदी और किशिदा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
हैदराबाद हाउस में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी.के. मिश्रा सोमवार को हैदराबाद हाउस में | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
हैदराबाद हाउस में सोमवार की प्रेस वार्ता के दौरान डोभाल ने भारतीय विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के साथ बातचीत की | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
प्रेस ब्रीफिंग से पहले बातचीत करते जयशंकर, डोभाल और मिश्रा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने किया मुख्य अतिथि सिसी का स्वागत, तस्वीरों में देखें


Exit mobile version