होम देश प्रधानमंत्री मोदी ने सम्माक्का सरक्का जतारा पर लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्माक्का सरक्का जतारा पर लोगों को बधाई दी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश के सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक सम्माक्का सरक्का मेदाराम जतारा पर बुधवार को लोगों को बधाई दी और कहा कि वह सम्माक्का और सरक्का को नमन करते हैं और उनकी एकता व वीरता की भावना को याद करते हैं।

सम्माक्का सरलम्मा जतारा या मेदाराम जतारा दक्षिणी राज्य तेलंगाना में देवी-देवताओं के सम्मान में मनाया जाने वाला आदिवासी त्योहार है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक, सम्मक्का-सरक्का मेदाराम जतारा की शुरुआत पर बधाई। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत की स्थायी भावना की जीवंत अभिव्यक्ति है।’

उन्होंने कहा, ‘यह जतारा भक्ति, परंपरा और सामुदायिक भावना का एक बड़ा संगम है। हम सम्मक्का सरक्का को नमन करते हैं और उनकी एकता और वीरता की भावना को याद करते हैं।’

भाषा ब्रजेन्द्र शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version