होम देश सिख नव वर्ष की शुरुआत पर प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बधाई

सिख नव वर्ष की शुरुआत पर प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बधाई

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को सिख नव वर्ष की बधाई दी और कामना की कि सिख गुरुओं की शिक्षाओं का प्रकाश पूरे विश्व को जगमग करता रहे।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सिख नव वर्ष के शुभारंभ पर बधाई। वाहे गुरु सबको उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद दें। गुरु साहिब की शिक्षाओं का प्रकाश पूरे विश्व को जगमगाता रहे।’’

प्रधानमंत्री ने पंजाबी में भी अपनी शुभकामनाएं ट्वीट की।

सिख सम्प्रदाय नानकशाही कैलेन्डर का अनुसरण करता है। सिख नव वर्ष एवं चैत माह संक्रान्ति पर्व को सिख समुदाय के लोग बेहद श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाते हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र सिम्मी

सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version