होम देश राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी ने कांस्य पदक जीतने पर सिंधू को दी...

राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी ने कांस्य पदक जीतने पर सिंधू को दी बधाई, परिवार ने कहा- हम मनाएंगे जश्न

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधू ने तोक्यो ओलंपिक में चीन की 8वीं वरीयता ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंद्धू टोक्यो ओलंपिक में | ANI

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को रविवार को दूसरा ओलंपिक पदक जीतने के लिये बधाई दी. वहीं पीवी सिंधु की मां पी विजया ने कहा हम जश्न मनाएंंगे. उन्होंने कहा कि वह कल थोड़ा परेशान थी, हमने उसे आराम करने और अच्छा खेलने को कहा था.

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधू ने तोक्यो ओलंपिक में चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. इससे वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘पीवी सिंधू दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता के नये मापदंड बना दिये. भारत को गौरवान्वित करने के लिये उन्हें मेरी बधाई.’

मोदी ने सिंधू की तस्वीर के साथ ट्वीट करने के बाद उनसे फोन पर बात भी की. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, ‘पीवी सिंधू हम सभी आपके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं. तोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने के लिये बधाई. वह भारत का गौरव हैं और हमारे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.’

कांस्य पदक जीतने के बाद एक बयान में पीवी सिंधू ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. इतने सालों तक कड़ी मेहनत की. मुझे लगता है कि मैंने वास्तव में अच्छा किया है. मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं चल रही थीं – क्या मुझे खुशी होनी चाहिए कि मैंने कांस्य जीता या दुखी होना चाहिए कि मैंने फाइनल में खेलने का अवसर खो दिया?’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मेरे परिवार ने मेरे लिए कड़ी मेहनत की और बहुत प्रयास किया इसलिए मैं बहुत आभारी हूं. भारतीय प्रशंसकों ने मेरे प्रति अपना प्यार और समर्थन दिखाया और मैं उनमें से प्रत्येक की बहुत आभारी हूं. वास्तव में लंबी दौड़ थीं लेकिन मुझे धैर्य और शांत रहना था. आगे बढ़ने के बावजूद मैंने आराम नहीं किया.

पीवी सिंधू की मां पी विजया ने कहा कि ‘हम बहुत खुश हैं. उसने दो पदक जीते, रियो ओलंपिक में एक सिल्वर और टोक्यो में कांस्य पदक. हम निश्चित रूप से इसे सेलिब्रेट करेंगे. वह थोड़ा कल थोड़ा परेशान थी. हमने उसे आराम करने और अच्छा खेलने को कहा था.’

वहीं सिंधू के पिता पीवी रमन्ना ने कहा कि ‘हमें लगता है वह 3 अगस्त को आ रही है. हम दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं. हमें देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने हैं, जैसा कि हम कर सकते हैं. पीएम ने उसका हौंसला बढ़ाया था और कहा था कि टोक्यो से वापस लौटने हम साथ में आइसक्रीम खाएंगे. अब वह पीएम के साथ आइसक्रीम खाएगी’

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘स्मैशिंग जीत पीवी सिंधू, मैच में आपका दबदबा रहा और आपने इतिहास रच दिया. दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. भारत को आप पर गर्व है, आपकी स्वदेश वापसी का इंतजार. आपने कर दिखाया.’

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत बढ़िया खेलीं पीवी सिंधू. आपने फिर से खेल के प्रति अपनी अद्वीतीय प्रतिबद्धता और समर्पण को साबित किया. आप ऐसे ही देश का नाम रोशन करती रहें. हमें आपकी शानदार उपलब्धि पर गर्व है. ’’

भारत के व्यक्तिगत स्पर्धा के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो पीवी सिंधू. आपने हम सभी को गौरवान्वित किया. ’’

भारतीय ओलंपिक संघ ने दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बनने के लिये सिंधू की प्रशंसा की.

शीर्ष पहलवान और ओलंपिक पदक के दावेदार बजरंग पूनिया ने ट्वीट किया, ‘इतिहास रचा गया, पीवी सिंधू ने भारत के लिये लगातार ओलंपिक पदक जीते. उन्होंने कांस्य पदक जीता.’

पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी सिंधू को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, ‘बधाई हो पीवी सिंधू. आपकी उपलब्धि पर गर्व है.’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बैडमिंटन स्टार को बधाई संदेश ट्वीट किया.

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘ईसाई मुस्लिम सिख हिंदू, सबको जोड़े पीवी सिंधू. दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी. कांस्य पदक के लिये बधाई.’

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा, ‘शानदार सिंधू. दो ओलंपिक, दो पदक. आपके देश को गौरवान्वित किया. पीवी सिंधू को इस शानदार जीत के लिये बधाई.’

Exit mobile version