होम देश आगरा में बवाल के बाद रुनकता में पुलिस बल तैनात

आगरा में बवाल के बाद रुनकता में पुलिस बल तैनात

आगरा (उप्र), 16 अप्रैल (भाषा) आगरा में एक छात्रा को अगवा कर ले गए जिम संचालक के घरों में आग लगाने के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, तथा अब वह कोर्ट में जो बयान देगी, उसी आधार पर उसे सुपुर्द किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता की यह छात्रा एमएससी माइक्रोबायोलाजी कर रही है। ग्यारह अप्रैल को जिम संचालक साजिद उसे अपने साथ ले गया था । उसके बाद छात्रा के परिजनों ने सिकंदरा थाने में साजिद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छात्रा को 13 अप्रैल को दिल्ली से बरामद कर लिया लेकिन साजिद हाथ नहीं लगा।

पुलिस के अनुसार 15 अप्रैल को रुनकता में पंचायत बुलाई गई, इसी दौरान कुछ लोगों ने साजिद के घर सहित तीन घरों में आग लगा दी। पुलिस ने 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया एवं नौ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया।

पुलिस के अनुसार साजिद हिंदू धर्म अपनाते हुए साजिद से साहिल बन गया। उसने 12 अप्रैल को दिल्ली के राजेंद्र मार्केट स्थित आर्य समाज मंदिर में छात्रा से शादी कर ली। उसने शादी के प्रमाणपत्र के साथ की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए।

बहरहाल, रुनकता में पुलिस बल तैनात कर दिया है। शनिवार को बाजार में कुछ दुकानें खुलीं। लेकिन दहशत भरा माहौल रहा।

पुलिस का कहना है कि अदालत में छात्रा के बयान दर्ज कराए जाएंगे क्योंकि वह छात्रा बालिग है इसलिए वह जो बयान देगी, उसी के आधार पर सुपुर्दगी दी जाएगी।

भाषा सं

अमित राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version