होम देश रेल सेवा विलय की प्रक्रिया तेज करना चाहता है मंत्रालय, पीएमओ कल...

रेल सेवा विलय की प्रक्रिया तेज करना चाहता है मंत्रालय, पीएमओ कल लेगा इसका जायजा

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आठ रेलवे सेवाओं के एकीकृत भारतीय रेल प्रबंधकीय सेवा में विलय की प्रगति पर शनिवार को पीएमओ को जानकारी दी है.

भारतीय रेल। प्रतीकात्मक तस्वीर/ एएनआई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) अधिकारियों के बीच फूट के मद्देनजर रेलवे सेवाओं के विलय की प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए तैयार है. दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.

सूत्रों के अनुसार रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आठ रेलवे सेवाओं के एक एकीकृत भारतीय रेलवे प्रबंधकीय सेवा (आईआरएमएस) में विलय की प्रगति पर शनिवार सुबह 11.30 बजे पीएमओ को ब्रीफ करने की उम्मीद है. इस प्रक्रिया को मंत्रालय नवंबर 2020 तक पूरा करने की कोशिश कर रहा है.

गोयल द्वारा विभिन्न सेवाओं के एसोसिएशन से मुलाकात के दो दिन बाद पीएमओ के साथ बैठक हुई और इस प्रक्रिया को तेजी से ट्रैक करने की मांग की गई, जिसमें अधिकारियों के रैंक बीच फूट हुई.

एक अधिकारी ने कहा, ‘कुछ फैसलों जैसे यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से यूपीएससी की मेरिट में पदोन्नति और सिर्फ वरिष्ठता नहीं, सेवाओं की चिंताओं पर पीएमओ के साथ चर्चा की जाएगी.’

दिप्रिंट ने गुरुवार को खबर दी थी कि रेल मंत्रालय ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्हें अगले साल से यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से मर्ज किए गए आईआरएमएस के लिए नए सिरे से भर्ती जैसे कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की सूचना दी. एक समान पदोन्नति नियम की संभावना सभी सेवाएं, रेलवे बोर्ड के चेयरपर्सन, सदस्यों, महाप्रबंधकों आदि के सभी सामान्य पदों के लिए एक ‘योग्यता-आधारित चयन’ और रेलवे बोर्ड के चार ऊर्ध्वाधर में पुनर्गठन करने पर बातचीत हुई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंत्रालय ने अधिकारियों को यह भी बताया कि मर्ज किए गए कैडर के सभी पद आईआरएमएस के सभी सदस्यों के लिए खुले होंगे और अनुसंधान और डिजाइन मानक संगठन (आरडीएसओ) में तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता वाले कुछ पदों की भर्ती इसरो-डीआरडीओ के माध्यम से अलग भर्ती प्रक्रिया की जाएगी.

इस साल फरवरी में दिप्रिंट को दिए एक साक्षात्कार में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने आरडीएसओ की तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ावा देने की बात की थी.


यह भी पढ़ें : यूपीएससी भर्ती में हुई मामूली वृद्धि, लेकिन मोदी सरकार के शुरुआती वर्षों की तुलना में बहुत कम


उन्होंने कहा था, ‘हमारे पास एक बहुत ही स्पष्ट दृष्टिकोण है – संपूर्ण प्रबंधकीय सेवा अपनी संपूर्णता में रेलवे के कामकाज की देखभाल करेगी, ग्रुप बी अधिकारी, जो सभी इंजीनियर और स्वयं स्नातक हैं. तकनीकी पहलुओं पर दिन-प्रतिदिन के कामकाज की देखभाल करेंगे और विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं की एक टीम जो आरडीएसओ (अनुसंधान विकास और मानक संगठन) में रेलवे सेवा से संबंधित नहीं है, केवल अनुसंधान भाग से संबंधित होगा.’

अधिकारियों की चिंता

सिविल सेवा के अधिकारियों ने बुधवार की बैठक में उनके और इंजीनियरिंग सेवाओं के बीच उम्र के अंतर के बारे में चिंताओं को उठाया था, अगर संवर्ग का विलय किया जाता है और तो सिविल सेवा अधिकारियों के कैरियर की प्रगति के लिए खतरा है.

जबकि इंजीनियरिंग परीक्षा पास करने वालों के लिए औसत आयु वर्ग 21-24 है, जो कि सिविल सेवाओं के लिए 24-26 है. कैडर को विलय करना और पदोन्नति को मानकीकृत करना सिविल सेवाओं से संबंधित अधिकारियों के कैरियर की प्रगति को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा क्योंकि उनके पास सेवा में कम वर्ष होंगे.

गोयल ने सभी आठ सेवाओं के लिए एक विस्तृत आयु विश्लेषण करने के लिए कहा है.

24 दिसंबर 2019 को कैबिनेट ने आईआरएमएस में आठ मौजूदा रेल सेवाओं के एकीकरण को मंजूरी दी और भविष्य के लिए एक सुसंगत दृष्टि के साथ एक नए और एकीकृत रेलवे की शुरुआत को चिह्नित किया.

विलय की जाने वाली आठ सेवाओं में भारतीय रेलवे यातायात सेवा, भारतीय रेलवे लेखा सेवा और भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा शामिल हैं, जो ट्रांसपोर्टरों की नागरिक सेवाओं का गठन करती हैं. शेष पांच तकनीकी या इंजीनियरिंग सेवाएं हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version