होम देश 1 लाख 75 हजार घरों के उद्घाटन पर पीएम मोदी बोले- 125...

1 लाख 75 हजार घरों के उद्घाटन पर पीएम मोदी बोले- 125 दिनों के बजाय ये लॉकडाउन में 45-60 दिनों में ही बने 

पीएम मोदी ने बताया कि बीते 6 सालों में सवा छह करोड़ लोगों को पक्का घर मिला है. उन्होंने कहा, 'इससे देशभर में इस बात का विश्वास जगना चाहिए कि जिनका घर नहीं, एक दिन उनका भी बनेगा.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत बने 1 लाख 75 हजार घरों का ऑनलाइन उद्घाटन किया और इन्हें लाभार्थियों को सौंपा. इस दौरान उन्होंने कुछ लाभार्थियों से बात भी की. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में इन घरों के बनने में महज़ 45-60 दिनों का समय लगा.

उन्होंने कहा, ‘कोरोना काल में तमाम रुकावटों के बीच देशभर में 18 लाख घरों का काम पूरा हुआ. आम तौर पर एक घर बनाने में 125 दिन का समय लगता है. लेकिन इस दौरान पीएम आवास योजना के तहत घरों को बनाने में मात्र 45-60 दिन लगे. आपदा को अवसर में बदलने का ये बहुत अच्छा उदाहरण है.’

इतनी तेजी से इन घरों के बनने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शहरों से जो प्रवासी लौटे इन घरों में उनकी मेहनत लगी और इसी वजह से ये काम तेजी से हुआ. उन्होंने कहा, ‘घर के अलावा अब हर घर जल से लेकर सड़क तक गांव के विकास से जुड़े काम तेजी से हुए. इससे वापस लौटे श्रमिक साथियों को रोज़गार भी मिला और इनमें लगने वाली चीज़ों की बिक्री भी बढ़ी जिससे गांव की अर्थव्यवस्था को बल मिला.’

पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते 6 सालों में सवा छह करोड़ लोगों को पक्का घर मिला है. उन्होंने कहा, ‘इससे देशभर में इस बात का विश्वास जाना चाहिए कि जिनका घर नहीं है एक दिन उनका भी घर बनेगा. सही नीयत से बनाई गई सरकारी योजनाएं साकार भी होती हैं और लोगों तक पहुंचती भी हैं.’

पहले की तुलना में अपनी सरकार की पीएम आवास योजना को बेहतर बताते हुए उन्होंने कहा कि पहले घर देने की योजनाओं में सरकारें हावी रहती थीं और फ़ैसले दिल्ली से होते थे और इन सबमें जिसे घर में रहना है उसे कोई पूछता ही नहीं था. उन्होंनें कहा, ‘हमारी सरकार ने नई सोच के साथ योजना लागू की. हमने पारदर्शिता को प्राथमिकता दी. वहीं, अब घर या तो महिला के नाम पर रजिस्टर होते हैं या इनकी साझा रजिस्ट्री होती है.’

Exit mobile version