होम देश पीएम मोदी ने की एक और हाई लेवल मीटिंग, ‘गोली किसने मारी...

पीएम मोदी ने की एक और हाई लेवल मीटिंग, ‘गोली किसने मारी पता नहीं’-कीव में घायल हुआ छात्र

केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने शुक्रवार को हरजोत के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि यूक्रेन की राजधानी कीव में एक भारतीय छात्र गोली लगने से घायल हो गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में यूक्रेन संकट पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए की फाइल फोटो | फोटो- ANI

नई दिल्ली: यूक्रेन में जारी रूसी सैन्य कार्रवाई और वहां से भारतीयों की सुरक्षित वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं.

सूत्रों ने कहा, ‘प्रधानमंत्री यूक्रेन से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.’

वहीं, यूक्रेन पर रूस के बढ़ते हमलों के बीच कीव में गोली लगने से घायल भारतीय छात्र हरजोत सिंह ने कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है और वो अस्पताल में भर्ती है.

एक इंटरव्यू में हरजोत ने बताया कि सीमा पर जाने के लिए वो ट्रेन पकड़ने के इरादे से वोक्जाना के लिए निकले थे. इसी बीच उन्हें गोली मारी गई. उन्हें एक गोली घुटने में लगी थी और दूसरी सीने में. जिसके बाद वो सड़क पर ही गिर गए. जब उनकी आंख खुली तो उन्होंने खुद को अस्पताल में पाया. उन्होंने बताया कि उन्हे नहीं मालूम कि उनपर गोली चलाने वाला कौन था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हरजोत ने आगे कहा कि भारतीय दूतावास के अधिकारी यहां मौजूद थे लेकिन वो यहां से अब जा चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वो ल्वीव जाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने दूतावास से मदद मांगी थी लेकिन किसी ने उनसे कॉन्टैक्ट नहीं किया.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने शुक्रवार को हरजोत के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि यूक्रेन की राजधानी कीव में एक भारतीय छात्र गोली लगने से घायल हो गया है.

वी के सिंह इस समय यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए उसके पड़ोसी देश पोलैंड में मौजूद हैं. उन्होंने कहा था कि ‘आज, हमें पता चला है कि कीव छोड़कर जा रहे एक छात्र को गोली लग गई है. उसे वापस कीव ले जाया गया है. युद्ध में ऐसा होता है.’

गौरतलब है कि एक मार्च को यूक्रेन के खारकीव में गोली लगने से कर्नाटक के छात्र नवीन एसजी की मौत हो गई थी. वह घटना के वक्त अपने और साथी छात्रों के लिए भोजन लेने बाहर निकला था.

(भाषा के इनपुट से)


यह भी पढ़े: कीव में एक भारतीय छात्र गोलीबारी में हुआ घायल, रूसी हमले से यूक्रेन में ज़ैपसोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग


Exit mobile version