होम देश PM मोदी पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट पहुंचे, करेंगे कोविड-19 के टीके के...

PM मोदी पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट पहुंचे, करेंगे कोविड-19 के टीके के विकास की समीक्षा

एक अधिकारी ने बताया कि मोदी के एसआईआई दौरे का उद्देश्य कोरोनावायरस के लिए टीके की प्रगति की समीक्षा करना है और इसके लांच के समय, उत्पादन और वितरण व्यवस्था का जायजा लेना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो | प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

पुणे: भारत में कोविड-19 के टीके के विकास की समीक्षा के लिये तीन शहरों की यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे पहुंचे.

हैदराबाद से पुणे हवाई अड्डे पर शाम करीब साढ़े चार बजे पहुंचने के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के लिए रवाना हुए.

एक अधिकारी ने बताया कि मोदी के एसआईआई दौरे का उद्देश्य कोरोनावायरस के लिए टीके की प्रगति की समीक्षा करना है और इसके लांच के समय, उत्पादन और वितरण व्यवस्था का जायजा लेना है.

टीके के विकास के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैश्विक दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ भागीदारी की है.

मोदी ने सुबह साढ़े नौ बजे अहमदाबाद के नजदीक दवा कंपनी जाइडस कैडिला के निर्माण केंद्र का दौरा कर टीका विकास समीक्षा दौरे की शुरुआत की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मोदी ने संयंत्र में करीब एक घंटे बिताए और फिर हैदराबाद रवाना हो गए, जहां उन्होंने टीका बनाने वाली एक अन्य कंपनी भारत बायोटेक के संयंत्र का दौरा किया.

अधिकारी ने कहा कि शाम में वह पुणे से दिल्ली लौट जाएंगे.

Exit mobile version