होम देश गोंदिया में ट्रेन की देरी को लेकर यात्रियों ने रेल मार्ग अवरुद्ध...

गोंदिया में ट्रेन की देरी को लेकर यात्रियों ने रेल मार्ग अवरुद्ध किया, मामला दर्ज

(फोटो के साथ)

गोंदिया, पांच जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गोंदिया शहर में ट्रेन के देरी से चलने को लेकर यात्रियों के एक समूह ने रेल पटरियों पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने 14 अज्ञात आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को हुई जब शालीमार/ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस यहां करीब छह घंटे की देरी से पहुंची।

इसके बाद गुस्साए यात्रियों का एक समूह प्लेटफॉर्म नंबर तीन की पटरियों पर आ गया जहां ट्रेन आने वाली थी। उन्होंने ट्रेन के देरी से पहुंचने को लेकर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से ट्रेन के लिए रास्ता छोड़ने को कहा।

उन्होंने कहा कि लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रेन 30 मिनट और देरी से चली।

अधिकारी ने बताया कि बाद में प्रदर्शनकारियों ने पटरी खाली कर दी और ट्रेन नागपुर के लिए रवाना हो गई।

आरपीएफ निरीक्षक वी के तिवारी ने कहा कि तीसरी रेल लाइन पर चल रहे काम के कारण ट्रेन यहां देरी से चल रही हैं।

उन्होंने कहा कि आरपीएफ ने संबंधित प्रावधानों के तहत 14 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को वैध तरीके से अपनी आवाज उठानी चाहिए थी।

भाषा रवि कांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version