होम देश नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का हिस्सा धंसा, सामान्य यातायात बहाल

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का हिस्सा धंसा, सामान्य यातायात बहाल

नोएडा, 27 अगस्त (भाषा) नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का 15 फुट लंबा और दो फुट चौड़ा एक हिस्सा शुक्रवार को धंस गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण शुक्रवार को यातायात बाधित हो गया था, लेकिन शनिवार को वाहनों की सामान्य आवाजाही बहाल हो गई।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सेक्टर 96 के पास सड़क का वह हिस्सा धंस गया, जहां अंडरपास के निर्माण का कार्य चल रहा था। नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली सड़क में यह हुआ। मरम्मत कार्य शुक्रवार को ही शुरू कर दिया गया था, जिससे यातायात जाम लग गया।’’

यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से शनिवार को कहा, ‘‘मार्ग पर यातायात आवागमन सुचारु है और जाम नहीं लगा है।’’

भाषा यश सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version