होम देश FATF की ‘ग्रे सूची’ में बना रहेगा पाकिस्तान

FATF की ‘ग्रे सूची’ में बना रहेगा पाकिस्तान

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने कहा कि आतंकी वित्त पोषण तंत्र के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों का जमीनी स्तर पर सत्यापन करने के बाद उसे सूची से हटाने के संबंध में आगे कोई फैसला लिया जा सकता है.

पाकिस्तानी झंडा । पिक्साबे

नई दिल्ली: पाकिस्तान एफएटीएफ की निगरानी वाले देशों की ‘ग्रे सूची’ में बरकरार रहेगा. वैश्विक धन शोधन और आतंकी वित्त पोषण की निगरानी करने वाली संस्था ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने कहा कि आतंकी वित्त पोषण तंत्र के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों का जमीनी स्तर पर सत्यापन करने के बाद उसे सूची से हटाने के संबंध में आगे कोई फैसला लिया जा सकता है.

एफएटीएफ के निवर्तमान अध्यक्ष मार्कस प्लेयेर ने कहा, ‘पाकिस्तान को आज ग्रे सूची से हटाया नहीं जा रहा है. अगर जमीनी स्तर की जांच में इस देश द्वारा उठाए गए कदमों को टिकाऊ पाया जाता है तो इसे सूची से हटा दिया जाएगा.’

एफएटीएफ ने कहा कि यह जांच अक्टूबर से पहले की जाएगी.

बयान में कहा गया, ‘अपने जून 2022 के पूर्ण सत्र में, एफएटीएफ ने पाया कि पाकिस्तान ने अपनी दो कार्य योजनाओं को काफी हद तक पूरा कर लिया है, जिसमें 34 बिंदू शामिल हैं और इस कार्यान्वयन के शुरू होने और जारी रहने को जमीनी स्तर पर सत्यापित करने की आवश्यकता है. साथ ही यह कि भविष्य में कार्यान्वयन और सुधार को बनाए रखने के लिए आवश्यक राजनीतिक प्रतिबद्धता बनी हुई है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: अग्निपथ जैसी योजनाओं को पहले परखा जाना चाहिए, इनसे पूरा सिस्टम हिल जाता है


 

Exit mobile version