होम देश अमरनाथ के लिए 4,600 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू से रवाना...

अमरनाथ के लिए 4,600 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू से रवाना हुआ

जम्मू, 21 जुलाई (भाषा) जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से 4,600 से अधिक श्रद्धालुओं का एक और जत्था शुक्रवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ।

वार्षिक अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होने के बाद से कम से कम 2.90 लाख श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

अमरनाथ गुफा में भगवान शिव के दर्शन के लिए आगे की यात्रा को लेकर कुल 4,675 श्रद्धालुओं का जत्था 169 वाहनों में कश्मीर में दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि 2,850 श्रद्धालु 106 वाहनों में पहलगाम के लिए रवाना हुए जबकि 1,825 श्रद्धालु 63 वाहनों में बालटाल आधार शिविर के लिए क्रमश: तड़के साढ़े तीन बजे और पौने चार बजे रवाना हुए।

दक्षिणी हिमालयी क्षेत्र में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा के लिए 62 दिवसीय वार्षिक यात्रा एक जुलाई को अनंतनाग जिले में पहलगाम और गांदरबल जिले में बालटाल से शुरू हुई थी।

यात्रा 31 अगस्त को सम्पन्न होगी।

भाषा

सुरभि प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version