होम देश विपक्ष दल के नेताओं ने बनाई रणनीति, लोकसभा में मोदी सरकार को...

विपक्ष दल के नेताओं ने बनाई रणनीति, लोकसभा में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

सूत्रों ने बताया कि पेगासस, केंद्रीय कृषि कानूनों और कुछ अन्य मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई.

बैठक करते विपक्षी दल | ANI

नई दिल्ली: कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को बैठक की और पेगासस जासूसी मामले, कृषि कानून और कुछ अन्य मुद्दों पर लोकसभा में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की.

सूत्रों ने बताया कि पेगासस, केंद्रीय कृषि कानूनों और कुछ अन्य मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई.

सूत्रों के मुताबिक, संसद भवन में हुई इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक नेता टीआर बालू एवं कनिमोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, बसपा के रितेश पांडे, माकपा के ए एम आरिफ और आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन शामिल हुए.

विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति को पेगासस व किसानों के मुद्दों को लेकर पत्र लिखा

वहीं इससे पहले देश के सात विपक्षी दलों ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार को पेगासस जासूसी मामले और किसानों के मुद्दों पर संसद में चर्चा कराने के लिए निर्देश दें.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि सात पार्टियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह केंद्र सरकार को पेगासस जासूसी मामले और किसानों के मुद्दों पर संसद में चर्चा कराने के लिए निर्देश दें.

राकांपा के अलावा बसपा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, नेशनल कांफ्रेंस, भाकपा और माकपा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर आग्रह किया है.

अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने के दौरान बहुत सारे किसानों की मौत हो गई, लेकिन केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है.

Exit mobile version