होम देश गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की टोपी और मणिपुरी गमछे में नजर आए...

गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की टोपी और मणिपुरी गमछे में नजर आए PM मोदी, देश इस तरह मना रहा जश्न

इस साल सरकार ने गणतंत्र दिवस को एक हफ्ते तक मनाने का फैसला किया है जिसकी शुरुआत 23 जनवरी से हो गई थी, गणतंत्र दिवस के जश्न के तहत 29 जनवरी को 1,000 स्वदेशी ड्रोन्स उड़ाए जाएंगे.

गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी. तस्वीर- ANI

नई दिल्ली: देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज मनाए जा रहे रिपब्लिक डे में कई चीजें ऐसी हैं जो पहली बार होने जा रही हैं. इस साल सरकार ने गणतंत्र दिवस को एक हफ्ते तक मनाने का फैसला किया है जिसकी शुरुआत 23 जनवरी से हो गई थी, गणतंत्र दिवस के जश्न के तहत 29 जनवरी को 1,000 स्वदेशी ड्रोन्स उड़ाए जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दिन सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण इंडिया गेट पर किया था.

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही हुई. पीएम मोदी ने इस अवसर पर उत्तराखंड की टोपी पहन रखी थी जिसपर उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित है. इसके अलावा उन्होंने गले में मणिपुरी गमछा भी गले में डाल रखा था.

पीएम मोदी ने की आयोजन की शुरुआत

पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और इसके 21 तोपों की सलामी के बाद तिरंगा झंडा फहराया गया. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के सलामी देने के बाद परेड की शुरुआत की गई. स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां डिजिटल आगंतुक पुस्तिका पर अपना संदेश भी लिखा.

इस बार केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की परेड में 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों को शामिल किया गया है. बता दें कि इस बार केंद्र सरकार के 9 मंत्रालयों की झांकियां भी परेड में शामिल होंगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फहाराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस मौके पर कहा- मैं इस गणतंत्र दिवस पर सभी भारतीयों को बधाई देता हूं. देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन सभी वीर जवानों को भी मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

माइनस 40 डिग्री तापमान में ITBP के जवानों ने फहाराया तिरंगा

पूरे देश में गणतंत्र दिवस को अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है. इस बीच देश के जवान भी सीमा के पास खड़े होकर देशभक्ति की मिसाल कायम कर रहे हैं. दिल्ली में जहां परेड का आयोजन किया गया वहीं लद्दाख में 15 हजार फुट की ऊंचाई और माइनस 40 डिग्री की कंपकंपाती ठंड में आईटीबीपी के जवानों ने तिरंगा फहरायाय

वहीं दूसरी और इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के हिमवीरों ने उत्तराखंड के औली में माइनस 20 डिग्री तापमान में तिरंगा फहराकर 73वां गणतंत्र दिवस मनाया.

सीएम योगी ने कहा- जीवंत लोकतंत्र पर करें गर्व

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा फहराने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान ने पिछड़े वर्गों को अधिकार दिए हैं. देश का संविधान हर नागरिक को न केवल सम्मान के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा है बल्कि देश दुनिया के सबसे जीवंत लोकतंत्र के तौर पर अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहा है.

गणतंत्र दिवस परेड में वाइनग्लास फॉर्मेशन में उड़ते हुए 155 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार Mi-17V5 हेलीकॉप्टर.  इस बार अब तक का सबसे बड़ा फ्लाई पास्ट होगा, जिसमें लड़ाकू विमानों के करतब दिखाए जाएंगे.

हरियाणा की झांकी में नीरज चोपड़ा भी शामिल, ओलंपिक विजेताओं की होगी झलक

पिछले साल हुए टोक्यो ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले राज्य हरियाणा के खिलाड़ियों पर राज्य सरकार झांकी पेश करने जा रही है. राजपथ पर निकलने वाली इस झांकी में पहलवान बजरंग पूनिया, जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल और हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल की झलक देखने को मिलेगी. बता दें कि भारत के लिए भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लेकर आने वाले नीरज चोपड़ा भी इसका हिस्सा होंगे.

गूगल ने बनाया डूडल

भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर सर्च इंजन ‘गूगल’ ने अपने डूडल में हाथी, ऊंट और सैक्सोफोन सहित राजपथ पर 26 जनवरी को होने वाली परेड से जुड़ी कई झलकियां दिखाने की कोशिश की.

इस डूडल में कई जानवर, पक्षी और वाद्ययंत्र नजर आ रहे हैं और गूगल के अंग्रेजी हिज्जे के ‘ई’ को तिरंगे के रंग में रंगा गया है. कम्पनी ने एक बयान में कहा, ‘आज का डूडल भारतीय संविधान लागू होने के 72 साल पूरे होने पर भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मनाता है…इस दौरान राष्ट्र ने एक स्वतंत्र गणराज्य के रूप में कई परिवर्तन देखे.’

उपराष्ट्रपति वंकैया नायडू ने दी बधाई

उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में नायडू ने कहा, ‘भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को हार्दिक बधाई! हमारी आजादी हम में से हर एक को हमारे संवैधानिक गणतंत्र के प्रति अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभाने का अधिकार देती है. इस व्यापक अधिकार के सम्यक निर्वहन के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं!’

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व तथा सभी के लिए न्याय के संवैधानिक आदर्शों के प्रति अपने संकल्प को दोहराएं.

तमिलनाडु के गणतंत्र दिवस समारोह में दिखाई गई केन्द्रीय समिति द्वारा अस्वीकृत झांकी

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां मरीना बीच फ्रंट पर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके साथ ही राज्य सरकार ने एक झांकी का प्रदर्शन किया जिसे एक केन्द्रीय समिति ने राष्ट्रीय राजधानी में राजपथ की परेड में शामिल करने से मना कर दिया था.

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण, मरीना बीच पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम इस साल लगभग केवल 28 मिनट तक चला.

राज्य सरकार ने मंगलवार को एक परामर्श जारी कर आम जनता, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों से कार्यक्रम देखने के लिए मरीना बीच पर जाने से परहेज करने को कहा था


यह भी पढ़ें- 73वें गणतंत्र दिवस परेड में भारत की हवाई शक्ति का प्रदर्शन तो होगा मगर रणनीतिक कमजोरी छिपी रहेगी


Exit mobile version