होम देश ओडिशा की नई मंत्रिपरिषद के सदस्य रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे

ओडिशा की नई मंत्रिपरिषद के सदस्य रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे

भुवनेश्वर, पांच जून (भाषा) ओडिशा की नई मंत्रिपरिषद के सदस्य रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद में फेरबदल कर सकें।

विश्लेषकों का कहना है कि हाल में मुख्यमंत्री के रूप में 23 वर्ष पूरे करने वाले पटनायक 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिपरिषद को नया रूप देना चाहते हैं। ओडिशा के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सभी मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहा गया है।

बीजद के सूत्रों ने बताया कि इस्तीफा देने वाले 20 में से छह से अधिक मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से हटाया जा सकता है। राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल को राज्य सचिवालय ‘लोक सेवा भवन’ में रविवार को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के बारे में सूचित कर दिया गया है।

राजभवन में एक उच्चपदस्थ सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘नए मंत्री लोक सेवा भवन परिसर स्थित कन्वेंशन सेंटर में रविवार को आयोजित होने वाले समारोह में पद की शपथ लेंगे।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version