होम देश हत्या की धमकी मिलने के बाद नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने...

हत्या की धमकी मिलने के बाद नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा

एक अधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा यह कहे जाने के बाद कि उन्हें धमकी मिल रही है और परेशान किया जा रहा है, उन्हें और उनके परिवार को पुलिस सिक्युरिटी दे दी गई है.

भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा, फाइल फोटो । ani

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा सुरक्षा दे दी गई है. उन्होंने जान से मारने की धमकी मिलने की एफआईआर दर्ज कराई थी.

एक अधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा यह कहे जाने के बाद कि उन्हें धमकी मिल रही है और परेशान किया जा रहा है, उन्हें और उनके परिवार को पुलिस सिक्युरिटी दे दी गई है.

नूपुर शर्मा ने 27 मई को ट्वीट किया था, ‘मुझे और मेरे परिवार को रेप, हत्या और गला काटे जाने की धमकियां मिल रही हैं. मैंने दिल्ली पुलिस को भी बताया है’

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित भड़काऊ बयान के बाद रविवार को नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्हें निलंबित करते हुए बीजेपी ने कहा था कि पार्टी सभी धर्मों का बराबर सम्मान करती है और किसी भी धर्म या पंथ को कमतर करने वाले विचारधारा के खिलाफ है.

बीजेपी नेता के बयान के खिलाफ खाड़ी के देशों में भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. भारत ने कहा कि जिन लोगों ने भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ विवादित बयान दिए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.


यह भी पढ़ेंः नूपुर शर्मा को सस्पेंड किए जाने से BJP नेताओं को ‘सोच-समझकर बोलने’ का मिला सबक


 

Exit mobile version