होम देश सिक्किम में कोविड प्रभावितों की संख्या 37,000 के पार

सिक्किम में कोविड प्रभावितों की संख्या 37,000 के पार

गंगटोक, 24 जनवरी (भाषा) सिक्किम में कोविड-19 के 115 मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार को 37,000 के पार हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार के मुकाबले आज 101 कम नये मामले आए हैं।

बुलेटिन के अनुसार, नये मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 37,096 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण से एक व्यक्ति के मरने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 423 हो गयी है।

नये मामलों में से पूर्वी सिक्किम में 62, पश्चिमी सिक्किम में 45, दक्षिण सिक्किम में सात और उत्तरी सिक्किम में एक आया है।

राज्य में संक्रमण की दर आज 18.5 प्रतिशत रही। राज्य में फिलहाल कोविड के 2,107 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 579 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। सिक्किम में अभी तक कुल 33,987 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

भाषा अर्पणा उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version