होम देश नोएडा: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में 600 लोग गिरफ्तार

नोएडा: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में 600 लोग गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 19 सितंबर (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में रविवार रात 600 लोगों को गिरफ्तार किया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 628 वाहनों का चालान किया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार देर रात को पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 600 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने तथा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 628 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि नौ वाहनों को जब्त भी किया गया है।

भाषा सं प्रशांत सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version