होम देश अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला

अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला

पोर्ट ब्लेयर, 26 मार्च (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब भी 10,032 है।

अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार से संक्रमण के कारण मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या अब भी 129 है।

उन्होंने कहा कि 25 मार्च को कोई रोगी संक्रमण से नहीं उबरा। अब तक जितने लोग ठीक हुए हैं, उनकी संख्या 9,901 है।

अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या दो है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version