होम देश पटना में PM मोदी की रैली में हुए बम धमाके में 4...

पटना में PM मोदी की रैली में हुए बम धमाके में 4 लोगों को फांसी, 2 को उम्रकैद की सजा

8 साल पहले 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी की हुंकार रैली के हो रही थी जिस दौरान सिलसिलेवार बम धमाके किए गये थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फाइल फोटो.

नई दिल्ली: पटना के गांधी मैदान में 2013 में पीएम मोदी की हुंकार रैली में हुए बम ब्लास्ट को लेकर 4 लोगों को फांसी की सजा दी गई है. एनआईए कोर्ट ने सोमवार को सजा का ऐलान किया.

मामले में कुल 9 दोषियों में से 4 को फांसी की सजा सुनाई गई है. वहीं 2 दोषियों को उम्रकैद और 2 दोषियों को 10-10 साल की सजा दी गई है और एक दोषी को 7 साल की सजा सुनाई गई है.

गौरतलब है कि 8 साल पहले 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी की हुंकार रैली हो रही थी जिस दौरान सिलसिलेवार बम धमाके किए गये थे. इस दौरान मैदान में पीएम मोदी समेत तमाम नेता मैदान में मौजूद थे. गांधी मैदान में धमाके से पहले एक धमका पटना रेलवे जंक्शन पर हुआ था, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी लगभग 84 लोग घायल हो गए थे.

Exit mobile version