होम देश एनएचआरसी ने जीवन प्रत्याशा पर वायु प्रदूषण के प्रभाव को लेकर पर्यावरण...

एनएचआरसी ने जीवन प्रत्याशा पर वायु प्रदूषण के प्रभाव को लेकर पर्यावरण मंत्रालय को नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लोगों के जीवन प्रत्याशा पर वायु प्रदूषण के पड़ने वाले प्रभाव को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को नोटिस जारी किया है।

आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने उस सर्वेक्षण रिपोर्ट से जुड़ी खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि वायु प्रदूषण भारत में मानव जीवन के लिए बडा खतरा है और इससे देश में लोगों के जीवन प्रत्याशा में पांच साल की कमी आई है, तो दिल्ली में यह कमी 9.7 साल की है।

मानवाधिकार आयोग ने कहा कि अगर खबरों में आई बातें सच है तो यह जीवन के अधिकार का गंभीर मुद्दा है।

उसने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भेजे नोटिस में चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version