होम देश ‘न्यूज क्लिक’ विवाद : दिल्ली पुलिस ने पत्रकार अभिसार शर्मा को दोबारा...

‘न्यूज क्लिक’ विवाद : दिल्ली पुलिस ने पत्रकार अभिसार शर्मा को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (पांच) दिल्ली पुलिस ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ को कथित तौर पर चीन के समर्थन में दुष्प्रचार करने के एवज में पैसे मिलने का खुलासा होने के बाद गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दायर मामले में पत्रकार अभिसार शर्मा को बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए तलब किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सख्त यूएपीए के तहत दर्ज मामले में बृहस्पतिवार को एक बार फिर अभिसार शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया।

शर्मा से मंगलवार को भी विशेष शाखा के कार्यालय में पूछताछ की गई थी।

गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दायर एक मामले में समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को विभिन्न पत्रकारों से पूछताछ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने दोनों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने दिल्ली और अन्य राज्यों के 88 ठिकानों पर मंलगवार को छापेमारी की थी। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने 37 पुरुष संदिग्धों से अपने कार्यालय में पूछताछ की थी जबकि नौ महिला संदिग्धों से उनके निवास स्थान पर पूछताछ की गई।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version