होम देश एचपीएसएससी के स्थान पर शीघ्र बनेगा नया भर्ती आयोग : सुक्खू

एचपीएसएससी के स्थान पर शीघ्र बनेगा नया भर्ती आयोग : सुक्खू

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

(फाइल फोटो के साथ)

शिमला, 23 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा कि नए भर्ती आयोग के गठन की अधिसूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी, जो भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) का स्थान लेगा।

दीपक शानन के नेतृत्व वाली समिति ने मंगलवार देर शाम आयोजित बैठक में एक व्यापक प्रस्तुति दी जिसे नए आयोग के डिजाइन पर सिफारिश देने का काम सौंपा गया था।

गौरतलब है कि 23 दिसंबर 2022 को प्रश्नपत्र लीक होने की घटना का खुलासा होने के दो महीने के बाद फरवरी में एचपीएसएससी को भंग कर दिया गया था। राज्य के सतर्कता विभाग ने इस मामले में आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद को गिरफ्तार कर उसके पास से हल किए गए प्रश्नपत्रों के अलावा 2.5 लाख रुपये नकद जब्त किए थे।

दीपक शानन के नेतृत्व वाली समिति ने अपनी प्रस्तुति में प्रस्तावित भर्ती आयोग के संचालन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नया आयोग पूरी तरह से योग्यता आधारित चयन, प्रश्नपत्र लीक और अन्य अनियमितताओं जैसी चिंताओं को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो राज्य के युवाओं के हितों को प्राथमिकता देती है।

सुक्खू ने कहा कि नयी प्रणाली को परीक्षा के दौरान मानवीय हस्तक्षेप को कम करने, शुचिता बनाए रखने के वास्ते अचूक तरीकों को नियोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार करने, भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और भ्रष्टाचार से निपटने में आधुनिक उपकरणों, तरीकों और तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।

सुक्खू ने कहा कि नए चयन आयोग का गठन होते ही भर्ती शुरू हो जाएगी।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version