होम देश महाराष्ट्र में कोविड-19 के नये मामले, दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के नये मामले, दो लोगों की मौत

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 611 नये मामले मिले, जबकि इस महामारी के कारण दो और लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 81,18,185 हो गई, जबकि महामारी से जान गंवाने वालों का आकड़ा 1,48, 324 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के 550 नये मामले मिले थे और इससे संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई थी।

मुंबई में कोविड-19 के 106 नये मामले मिले हैं। कोविड-19 संक्रमण से हुई दो मौतें रायगढ़ के पनवेल और नागपुर जिले में हुईं।

पिछले 24 घंटों में 687 और संक्रमितों के ठीके होने से कोरोना वायरस से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 79,66,082 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3799 है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.13 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक 8,46,42,478 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की गई है, जिनमें से 24,262 जांच पिछले 24 घंटों के दौरान की गई।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version