होम देश नेपाली अधिकारी काली नदी से मलबा हटाने पर राजी हुए

नेपाली अधिकारी काली नदी से मलबा हटाने पर राजी हुए

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), सात दिसंबर (भाषा) नेपाली अधिकारी भारतीय सीमा की ओर काली नदी पर एक सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए नदी के अपने हिस्से की ओर जमा मलबे को हटाने के लिए बुधवार को राजी हो गए।

काली नदी उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भारत और नेपाल के बीच बहती है।

भारत द्वारा नदी पर बनायी जा रही सुरक्षा दीवार ने नेपाल में आशंका पैदा कर दी थी कि इससे नदी का जल प्रवाह नेपाल की ओर मुड़ सकता है, जिससे बाढ़ आ सकती है।

बुधवार को धारचूला में दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक में नेपाली अधिकारी दीर्घराज उपाध्याय ने कहा, ‘‘हमने मलबा हटाने के काम के लिए निविदा मंगायी है। मलबा हटाने की प्रक्रिया 10 दिनों में शुरू होगी।’’

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version