होम देश केरल और पूर्वोत्तर के चार राज्यों से UP आने वाले लोगों के...

केरल और पूर्वोत्तर के चार राज्यों से UP आने वाले लोगों के लिए कोरोनावायरस की जांच कराना जरूरी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में जारी परामर्श में मथुरा में ज्यादा सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पांचों राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा मामलों के कारण यह कदम उठाया गया है.

एक महिला का कोविड स्वैब लेता एक स्वास्थ्यकर्मी | ANI
एक महिला का कोविड स्वैब लेता एक स्वास्थ्यकर्मी | ANI

मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार ने केरल और पूर्वोत्तर के चार राज्यों मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय से प्रदेश आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की जांच को अनिवार्य बना दिया है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में जारी परामर्श में मथुरा में ज्यादा सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पांचों राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा मामलों के कारण यह कदम उठाया गया है.

मथुरा की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने परामर्श जारी कर बताया है कि जो लोग 16 से 31 अक्टूबर के बीच इन राज्यों से आएंगे उनके लिए आरटी-पीसीआर जांच कराना जरूरी बनाया गया है.

Exit mobile version