होम देश मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चोट लगने से घायल हुए एनडीए कैडेट की पुणे...

मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चोट लगने से घायल हुए एनडीए कैडेट की पुणे कमान अस्पताल में मौत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

पुणे, 18 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के एक कैडेट की अंतर स्क्वाड्रन मुक्केबाजी प्रतियोगिता के दौरान सिर में चोट लगने के दो दिन बाद बुधवार को मौत हो गई। एक रक्षा विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

महाराष्ट्र के निवासी स्क्वाड्रन कैडेट कैप्टन प्रथम म्हाले 145वें पाठ्यक्रम के तहत 2021 में अकादमी में शामिल हुए थे।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘16 अक्टूबर को अंतर-स्क्वाड्रन मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान सिर में चोट लगने के दो दिन बाद कैडेट की बुधवार को मृत्यु हो गई। सिर में आंतरिक रक्तस्राव के लिए पुणे के कमान अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई। हालांकि, सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद कैडेट को बचाया नहीं जा सका। चोट के कारण 18 अक्टूबर को सुबह पांच बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सैन्य सम्मान प्रदान किए जाने के साथ एनडीए, खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट वाइस एडमिरल अजय कोचर ने कैडेट को पुष्पांजलि अर्पित की।

भाषा आशीष शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version