होम देश नवी मुंबई: खुद को साइबर पुलिस का अधिकारी बताकर ठगों ने एक...

नवी मुंबई: खुद को साइबर पुलिस का अधिकारी बताकर ठगों ने एक व्यक्ति से 46 लाख रुपये की ठगी की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

ठाणे, 19 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में खुद को मुंबई साइबर पुलिस का अधिकारी बताकर ठगों ने 47 वर्षीय एक व्यक्ति से कथित तौर पर 46 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ठगों ने पीड़ित के खिलाफ धनशोधन और मादक पदार्थ का मामला दर्ज करने की धमकी देकर उसके साथ ठगी की।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर खुद को मुंबई साइबर पुलिस का अधिकारी बताया और नेरुल के रहने वाले पीड़ित से व्हाट्सएप पर संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दावा किया कि उन्हें उसके (पीड़ित के) खिलाफ धनशोधन और मादक पदार्थ के संबंध में शिकायत मिली है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को पुलिस मामले से बचाने के लिए पैसे की मांग की और 10 से 15 अप्रैल के बीच अलग-अलग बैंक खातों में उससे 46 लाख रुपये अंतरित करा लिए।

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा

प्रीति दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version