होम देश ‘अंडमान की अबतक हुई उपेक्षा’, नामकरण समारोह में बोले PM- ‘पहले की...

‘अंडमान की अबतक हुई उपेक्षा’, नामकरण समारोह में बोले PM- ‘पहले की सरकारों में आत्मविश्वास की कमी’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश में पहले की सरकारों ने और खास कर विकृत वैचारिक राजनीति के कारण दशकों से जो हीनभावना और आत्मविश्वास की कमी रही उसके कारण देश के सामर्थ्य को हमेशा कम आंका गया.’

Narendra Modi
प्रधानमंत्री मोदी | फोटो: Facebook/Narendra Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर नामकरण किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित एक स्मारक का भी उद्घाटन किया. 

इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘हर मौके और हर मोर्चे पर हमारी सेनाओं ने अपने शौर्य को सिद्ध किया है. ये देश का कर्तव्य था कि राष्ट्र रक्षा के अभियानों में स्वयं समर्पित करने वाले जवानों को व्यापक स्तर पर पहचान दी जाए. आज जवानों और सेना के नाम से देश को पहचान दी जा रही है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘देश में पहले की सरकारों ने और खास कर विकृत वैचारिक राजनीति के कारण दशकों से जो हीनभावना और आत्मविश्वास की कमी रही उसके कारण देश के सामर्थ्य को हमेशा कम आंका गया.’

अंडमान की उपेक्षा की गई

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की उपेक्षा का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे पूर्वोत्तर के राज्यों और अंडमान-निकोबार द्वीप जैसे हिस्सों को हमेशा ये सोच रही कि ये तो दूरदराज के दुर्गम और अप्रासंगिक क्षेत्र हैं ऐसी सोच के कारण ऐसे क्षेत्रों की दशकों तक उपेक्षा हुई और उनके विकास को नजरअंदाज किया गया. अंडमान-निकोबार द्वीप भी इसका साक्षी है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने आगे कहा,  ‘जिन 21  द्वीपों  को आज नया नाम मिला है, उनके इस नामकरण में भी गंभीर संदेश छिपे हैं. ये संदेश है -एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश, देश के लिए दिए गए बलिदान की अमरता का संदेश, और भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का संदेश है. करगिल युद्ध में ये दिल मांगे मोर का विजयघोष करने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर अंडमान में एक पहाड़ी भी समर्पित की जा रही है.’


यह भी पढ़ें: ‘नेताजी और RSS का एक ही लक्ष्य’, बोले संघप्रमुख- ‘उनका भारत को महान बनाने का सपना अब भी पूरा नही’


 

Exit mobile version