होम देश नारायणसामी ने कम कोविड जांच पर पुडुचेरी सरकार की खिंचाई की

नारायणसामी ने कम कोविड जांच पर पुडुचेरी सरकार की खिंचाई की

पुडुचेरी, 30 जनवरी (भाषा) पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश सरकार पर कोविड -19 मामलों की कम जांच के लिये निशाना साधा।

नारायणसामी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि व्यापक पैमाने पर जांच किये जाते तो महामारी का वास्तविक प्रसार और अधिक स्पष्ट हो सकता था ।’’

उन्होंने केंद्र और पुडुचेरी सरकार द्वारा केंद्र शासित प्रदेश में बिजली के वितरण का निजीकरण करने के कदम का भी विरोध किया।

नारायणसामी ने कहा, ‘पुडुचेरी सरकार को बिजली वितरण के निजीकरण की योजना के केंद्र के कदम का विरोध करना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एन रंगासामी को निजीकरण योजना का विरोध करने के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्रालय और बिजली मंत्रालय को पत्र लिखना चाहिए क्योंकि यह आम लोगों, किसानों और गरीबों के लिए हानिकारक साबित होगा।

भाषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version