होम देश नगाओं को राजनीतिक समाधान के लिए वार्ता करने वाले समूहों का समर्थन...

नगाओं को राजनीतिक समाधान के लिए वार्ता करने वाले समूहों का समर्थन करना चाहिए: जेलियांग

कोहिमा, एक नवंबर (भाषा) नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने नगा लोगों से नगा राजनीतिक मुद्दे को जल्द से जल्द तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिए एकजुट होने तथा वार्ता करने वाले समूहों का समर्थन करने का आग्रह किया और कहा कि समाधान के लिए यह सबसे अच्छा समय है।

वर्तमान में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस (यूडीए) के अध्यक्ष जेलियांग ने यह बात सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कही।

जेलियांग ने कहा, ‘वर्तमान में, सभी नगा वार्ता समूह एक साथ आ गए हैं और सभी 60 विधायक भी नगा मुद्दे के समाधान के लिए एकजुट हैं। तो क्यों न हम सभी जल्द से जल्द किसी तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए व्यक्तिगत निहित स्वार्थ के लिहाज से राजनीतिक प्रतिशोध में एक-दूसरे पर उंगली उठाने के बजाय एकजुट हों और दोनों वार्ता समूहों का समर्थन करें।’

भारत सरकार और एनएससीएन (आईएम) के बीच राजनीतिक वार्ता सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम जल्द से जल्द किसी समाधान की उम्मीद करते हैं, इसलिए हम आशा करते हैं कि भारत सरकार आम मसौदा लाएगी ताकि समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले इसे नगा नेताओं और सभी संबंधित पक्षों के सामने लाया जा सके ताकि वे इसे देख सकें और तय कर सकें कि हमें क्या स्वीकार है।’

उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से कोई भी प्रधानमंत्री या गृह मंत्री नगा राजनीतिक मुद्दे को हल करने के लिए इस तरह के सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नहीं आया है।

जेलियांग ने कहा कि यह दोनों पक्षों, भारत सरकार और नगाओं के लिए लंबे समय से चले आ रहे नगा राजनीतिक मुद्दे को हल करने का सबसे अच्छा अवसर है।

उन्होंने कहा, ‘अगर हम इस अवसर को चूक जाते हैं, तो मुझे संदेह है कि हम आने वाले वर्षों में इस गति को फिर से बनाए रखने में सक्षम होंगे और कोई भारतीय नेता नगा राजनीतिक मुद्दे को हल करने के लिए इतने जोश और चिंता के साथ फिर से आगे आएगा।’

भारत सरकार एनएससीएन-आईएम के साथ ही कम से कम सात नगा समूहों वाले नगा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप्स (डब्ल्यूसी, एनएनपीजी) की कार्यसमिति के साथ समानांतर रूप से शांति वार्ता कर रही है।

भाषा नेत्रपाल वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version