होम देश सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की हत्या- हाथ, पैर काटकर बैरिकेड से...

सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की हत्या- हाथ, पैर काटकर बैरिकेड से लटकाया

डीएसपी हंसराज ने बताया अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई, इसका कौन जिम्मेदार है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. जांच जारी है.

डीएसपी हंसराज/ फोटो: ANI
डीएसपी हंसराज/ फोटो: ANI

नई दिल्ली: आज सुबह करीब पांच बजे किसानों का विरोध प्रदर्शन स्थल के पास (कुंडली, सोनीपत) एक अज्ञात व्यक्ति के हाथ, पैर कटा हुआ एक उलटे पुलिस बैरिकेड से बंधा मिला.

डीएसपी हंसराज ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, थाना कुंडली में सूचना मिली कि जहां किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ, पैर काटकर लटकाया हुआ है. उन्होंने बताया कि मृतक ने केवल पतलून पहन रखी थी.

पुलिस ने कहा पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की परन्तु अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक की आयु 35 वर्ष के आसपास होगी. पहचान करने की कोशिश चल रही है. इनवेस्टिगेशन में जो सामने आयेगा वो जल्दी बताय जायगा.

उन्होंने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. इसका कौन जिम्मेदार है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. जांच जारी है.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक शव की पहचान लखबीर सिंह के रूप मे हुई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भेजा गया है.


यह भी पढे़: संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा- दशहरे पर पुतला दहन शुक्रवार या शनिवार को किया जाएगा


 

Exit mobile version