होम देश अपराध झारखंड में एक शख्स ने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या की

झारखंड में एक शख्स ने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या की

झारखंड के सरायकेला जिले में पुरीसिल्ली गांव के चिन्नू सोरेन नाम के शख्स ने पहले अपने बड़े भाई रबि मांझी पर हमला किया और फिर उसके परिवार पर हमला कर हत्या कर दी.

news on crime
प्रतीकात्मक तस्वीर | दिप्रिंट

रांची: झारखंड के सरायकेला जिले में शनिवार को एक शख्स ने तीन किशोर भतीजों सहित अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. यह घटना पुरीसिल्ली गांव में हुई. 40 वर्षीय चिन्नू सोरेन ने पहले अपने बड़े भाई 45 वर्षीय रबि मांझी पर हमला किया और फिर उसके परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.

सोरेन ने अपने भाई और यहां तक कि अपनी मां को भी मारने की कोशिश की, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सरायकेला के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि रबि मांझी और उनके परिवार की हत्या के बाद सोरेन ने उनके घर को आग लगा दी. मांझी के अलावा उसकी पत्नी पार्वती (30) और तीनों बच्चे जीतन (15), सुरेश (13) और परेश (11) मारे गए.

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गिरफ्तार किया गया सोरेन मानसिक रूप से बीमार है. सामूहिक हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस को बताया गया कि सोरेन ने शुक्रवार रात शराब का सेवन किया था और पड़ोसी के घर में सो गया. वह शनिवार अल सुबह घर लौटा और परिवार पर हमला कर दिया. पुलिस मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

Exit mobile version