होम देश मुंबई : तकनीकी खराबी के चलते मध्य रेलवे मार्ग पर ट्रेन परिचालन...

मुंबई : तकनीकी खराबी के चलते मध्य रेलवे मार्ग पर ट्रेन परिचालन बाधित

मुंबई, छह अक्टूबर (भाषा) मुंबई में बृहस्पतिवार दोपहर ओवरहेड तारों में खराबी के कारण मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर उपनगरीय सेवाएं बाधित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन पर दोपहर एक बजे के आसपास ओवरहेड तारों में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) जा रही ट्रेन रोकनी पड़ीं।

मध्य रेलवे के अधिकारी ने कहा कि इस लाइन की ट्रेन को फास्ट लाइन की तरफ मोड़ दिया गया है और परिचालन बहाली का काम जोरों पर है।

अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन सेवा के बाधित होने से कई जगहों पर यात्री उतर गए और पटरियों पर अगले स्टेशन की ओर चलते देखे गए।

मध्य रेलवे रोजाना 1,810 ट्रेन का परिचालन करता है, जिससे औसतन लगभग 40 लाख उपनगरीय यात्री सफर करते हैं।

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version