होम देश जम्मू कश्मीर की सरगम कौशल बनी ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’, 21 साल बाद...

जम्मू कश्मीर की सरगम कौशल बनी ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’, 21 साल बाद भारत को मिला ताज

खिताब जीतने के बाद सरगम कौशल ने कहा, ‘हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है. मैं बहुत उत्साहित हूं. लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड.’

सरगम कौशल

नई दिल्ली: भारत 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीता है.जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सरगम कौशल यह खिताब 63 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़कर यह खिताब जीती हैं. साल 2021 की मिसेज वर्ल्ड शायलिन फोर्ड ने उन्हें ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ का ताज पहनाया. अंतिम बार भारत के लिए साल 2001 में डॉ. अदिति गोवित्रीकर यह खिताब जीती थीं.

मिसेज इंडिया पेजेंट ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर इसकी घोषणा की. पोस्ट में लिखा गया, ‘लंबा इंतजार खत्म हो गया है, 21 साल बाद हमारे पास खिताब वापस आ गया है.’

खिताब जीतने के बाद सरगम कौशल ने कहा, ‘हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है. मैं बहुत उत्साहित हूं. लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड.’

फोटो: इंस्टाग्राम/@mrsindiainc

साल 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली अदाकारा-मॉडल अदिति गोवित्रिकर ने भी मिसेज वर्ल्ड जीतने पर सरगम कौशल को बधाई दी. उन्होंने सरगम कौशल को टैग करते हुए लिखा, ‘बहुत खुश हूं, सफर का हिस्सा बनने के लिए हार्दिक बधाई कौशल. ताज 21 साल बाद वापस आया है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जम्मू कश्मीर की रहने वाली सरगम कौशल 32 साल की हैं. उनके पति आदित्य मनोहर शर्मा नेवी में ऑफिसर हैं. दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी. सरगम ने अंग्रेजी साहित्य में अपना परास्नातक पूरा किया है और कुछ दिनों तक टीचर भी रह चुकी हैं.

मिसेज वर्ल्ड दुनिया का पहला ब्यूटी पेजेंट है जिसमें विवाहित महिलाएं भाग लेती हैं. पहले इसका नाम मिसेज अमेरिका हुआ करता था लेकिन साल 1988 में इसे मिसेज वर्ल्ड कर दिया गया. इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी और श्रीलंका की रोजी सेनायायाके इसकी पहली विजेता थी.


यह भी पढ़ें: FIFA विश्वकप में हार के बाद पेरिस सहित फ्रांस के कई शहरों में भड़की हिंसा, पुलिस और लोगों के बीच भिड़ंत


Exit mobile version