होम देश मप्र: करंट लगने से मृत बंदर की शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार...

मप्र: करंट लगने से मृत बंदर की शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया गया

रीवा (मप्र), 25 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के रीवा जिले के एक कस्बे के निवासियों ने करंट लगने से मारे गए एक बंदर की गाजे-बाजे के साथ शव यात्रा निकाली और फिर अंतिम संस्कार किया। यह घटना सोमवार को त्योंथर कस्बे में हुई।

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी है।

त्योंथर कस्बे के एक व्यापारी महेन्द्र केशरवानी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि त्योंथर में वार्ड क्रमांक 12 में बिजली के खंभे पर लगे तार से करंट लगने के कारण एक बंदर की सोमवार को मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नगरपालिका को दी गई, लेकिन नगरपालिका ने यह कहकर मृत बंदर को उठाने से मना कर दिया कि यह वन विभाग का मामला है। संपर्क करने पर वन विभाग ने भी रुचि नहीं दिखाई।

केशरवानी ने बताया कि अंतत: स्थानीय लोगों ने बंदर का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने बंदर को स्नान कराया, रामनामी चादर ओढ़ा कर फूल माला पहनाई। इसके बाद बाजे-गाजे के साथ उसकी शव यात्रा निकली और अंतिम संस्कार किया गया।

भाषा सं रावत रावत सुरेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version