होम देश मप्र: दूधवाले से घूस लेता पटवारी रंगे हाथों पकड़ा गया

मप्र: दूधवाले से घूस लेता पटवारी रंगे हाथों पकड़ा गया

इंदौर, 25 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को जमीन के बंटवारे के बदले दूध विक्रेता से 15,000 रुपये की घूस लेने के आरोप में शुक्रवार को रंगे हाथों पकड़ा।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि पटवारी चंद्रमोहन गर्ग (31) को जाल बिछाकर पकड़ा गया, जब वह मानपुर क्षेत्र में अपने सरकारी दफ्तर के बाहर दूध विक्रेता वीरेंद्र गुर्जर (24) से कथित घूस के रूप में15,000 रुपये ले रहा था।

उन्होंने बताया कि गुर्जर के परिवार की 16 बीघा जमीन के बंटवारे और इसकी नयी भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका (पावती) बनाने के एवज में गर्ग उनसे कथित रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 10,000 रुपये पहले ही ऐंठ चुक था।

बघेल ने बताया कि रिश्वत की बढ़ती मांग से तंग आकर दूध विक्रेता ने ही लोकायुक्त पुलिस को पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी।

डीएसपी ने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोप में पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version