होम देश राजा पटेरिया के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, ‘मोदी की हत्या...

राजा पटेरिया के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, ‘मोदी की हत्या करने’ का दिया था बयान

कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए सुने जा रहे हैं कि संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो.'

कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के वायरल वीडियो का ग्रैब । सोशल मीडिया

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के ‘मोदी की हत्या’ वाले विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ‘पटेरिया जी के बयानों को सुन के ऐसा लगा कि ये कांग्रेस अब महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, उन्होंने खुद ही खत्म कर दिया था इसे आजादी के बाद. ये इटली की कांग्रेस है. और इटली की मानसिकता मुसोलिनी वाली है. जिस तरह से उनकी यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार चल रहे हैं न उससे भी स्पष्ट हो जाता है. माननीय प्रधानमंत्री जी के खिलाफ जो इस तरह का आपत्तिजनक बयान माननीय पटेरिया जी ने दिया है उसे देखते हुए मैं तत्काल एसपी को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे रहा हूं.’

दरअसल, कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए सुने जा रहे हैं कि ने मोदी लोगों को धर्म जाति भाषा के आधार पर बांट देंगे. वह आगे कहते हैं, ‘पीएम मोदी चुनाव खत्म कर देंगे, लोगों को धर्म के आधार पर बांट देंगे और उनके शासन में दलितों को सबसे बड़ा खतरा है. संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो.’

इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी जब इस इस धरती पर नहीं रहेंगे तो वो भारत में और दुनिया में पूजे जाएंगे क्योंकि वह भारत को जिस ऊंचाई पर ले जा रहे हैं उसकी वजह से वो पूजे जाएंगे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हालांकि, अपनी सफाई देते हुए पटेरिया ने कहा कि, ‘मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं और गांधी को मानने वाला आदमी हत्या की बात नहीं कर सकता..ऐसा कहने के पीछे मेरा उद्देश्य था कि मोदी को पराजित करना आवश्यक है…हत्या का मतलब राजनीतिक हत्या थी.’

पिछले साल भी इनका एक विवादित बयान सोशल में वायरल हुआ था जिसमें यह कहते हुए सुने जा रहे थे कि राहुल गांधी अगर शादी नहीं कर रहे तो तुम्हारे पेट में क्यों दर्द हो रहा है. उन्होंने जवानी में शादी नहीं की क्योंकि उन्होंने पहले राष्ट्र सेवा को चुना.

पहले भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्जी की जा रही है. इससे पहले नवंबर में बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी और नरेंद्र सिंह पटेल ने भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कमलनाथ के खिलाफ अशांति फैलाने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे.


यह भी पढ़ेंः ‘फर्जी आधार कार्ड, बांग्लादेशी पासपोर्ट’- कानपुर में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा’ होने के आरोप में 5 गिरफ्तार


 

Exit mobile version