होम देश मप्र : 30,000 रुपये की रिश्वत लेते एक सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, तीन...

मप्र : 30,000 रुपये की रिश्वत लेते एक सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

छतरपुर (मध्य प्रदेश), 24 जनवरी (भाषा) लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीराम सेन को एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का तबादला करने के एवज में 30,000 रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में छतरपुर जिले के बड़ामलहरा से गिरफ्तार किया।

सागर में लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक बी. एम. द्विवेदी ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोरी के इस मामले में परियोजना अधिकारी एकता गुप्ता और लिपिक राममिलन रैकवार को भी आरोपी बनाया है, जिनकी ओर से सेन ने यह रिश्वत ली है।

उन्होंने कहा कि रजपुरा गांव के मुकेश अहिरवार ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता संपत देवी का स्थानान्तरण ग्राम खेरी से राजपुरा करने के एवज में 30,000 रूपये की रिश्वत मांगी है और इसे परियोजना अधिकारी गुप्ता ने सेन को देने को कहा है।

द्विवेदी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस के दल ने सेन को छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बड़ामलहरा के महिला बाल विकास कार्यालय में मुकेश अहिरवार से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

उन्होंने कहा कि लोकायुक्त पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा सं रावत अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version