होम देश 19 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, LS अध्यक्ष बिरला...

19 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, LS अध्यक्ष बिरला ने कहा- कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि दोनों सदनों की बैठक 11 बजे एक ही समय पर शुरू होगी.

संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला | फाइल फोटो: सूरज सिंह बिष्ट

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि 19 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों का कोरोनावायरस रोधी टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने को कहा जाएगा.

संसद भवन परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि 323 सांसदों का कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है जबकि 23 सांसद कुछ चिकित्सीय कारणों के चलते टीके की पहली खुराक भी नहीं ले पाए हैं.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों सदनों की बैठक 11 बजे एक ही समय पर शुरू होगी.

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह 13 अगस्त तक चलेगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आमतौर पर जुलाई में शुरू होने वाला मानसून सत्र वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण पिछले वर्ष सितंबर में आरंभ हुआ था.


यह भी पढ़ें: बिहार में लालटेन और चिराग की मिलकर सियासत करने की कोशिश, RJD नेता बोले- BJP विरोधी गठबंधन की जरूरत


 

Exit mobile version