होम देश मोदी गुजरात में 15,670 करोड रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे

मोदी गुजरात में 15,670 करोड रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 और 20 अक्टूबर को अपने गृह राज्य का एक और दौरा करेंगे और इस दौरान गांधीनगर, जूनागढ़, राजकोट, केवडिया और व्यारा में 15,670 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है।

पीएमओ ने बताया कि मोदी बुधवार को सबसे पहले गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में रक्षा प्रदर्शनी 2022 का उद्घाटन करेंगे।

रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन ‘पाथ टू प्राइड’ थीम के तहत किया जाएगा। पहली बार, यह विशेष रूप से भारतीय कंपनियों के लिए आयोजित एक रक्षा प्रदर्शनी का भी साक्षी बनेगा, जिसमें विदेशी ओईएम की भारतीय सहायक कंपनियां, भारत में पंजीकृत कंपनी का डिवीजन, एक भारतीय कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम वाले प्रदर्शक शामिल हैं।

पीएमओ ने कहा कि यह आयोजन भारतीय रक्षा विनिर्माण कौशल के व्यापक दायरे और पैमाने का प्रदर्शन करेगा। इसमें एक इंडिया पवेलियन और दस स्टेट पवेलियन होंगे। इंडिया पवेलियन में, प्रधानमंत्री हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान- एचटीटी-40 का अनावरण करेंगे। विमान में अत्याधुनिक सामरिक प्रणालियां हैं और इसे पायलट अनुकूल सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है।

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री उद्योग और स्टार्टअप के माध्यम से अंतरिक्ष क्षेत्र में रक्षा बलों के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए मिशन डेफस्पेस की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री गुजरात में डीसा हवाई क्षेत्र की आधारशिला भी रखेंगे। यह फॉरवर्ड एयरफोर्स बेस देश के सुरक्षा ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा।

इसके बाद वह अडालज के त्रिमंदिर में ”मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस” की शुरुआत करेंगे। इस मिशन की परिकल्पना कुल 10,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ की गई है। त्रिमंदिर में कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री लगभग 4260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि मिशन गुजरात नई कक्षाओं, स्मार्ट क्लास रूम, कंप्यूटर लैब की स्थापना और राज्य में स्कूलों के बुनियादी ढांचे के समग्र उन्नयन के माध्यम से शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद करेगा।

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री जूनागढ़ में 3580 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

वह मिसिंग लिंक के निर्माण के साथ ही तटीय राजमार्गों के सुधार की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के पहले चरण में, 13 जिलों में 270 किलोमीटर से अधिक की कुल राजमार्ग लंबाई को कवर किया जाएगा।

प्रधानमंत्री जूनागढ़ में दो जलापूर्ति परियोजनाओं और कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए एक गोदाम परिसर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।

पीएमओ ने कहा कि वह पोरबंदर के माधवपुर में स्थित श्री कृष्ण रुक्मणी मंदिर के समग्र विकास की आधारशिला रखेंगे। वह पोरबंदर फिशरी हार्बर में सीवेज और जलापूर्ति परियोजनाओं व रखरखाव ड्रेजिंग की आधारशिला भी रखेंगे। गिर सोमनाथ में वह दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें माधवाड़ में फिशिंग पोर्ट का विकास भी शामिल है।

इसके बाद शाम छह बजे प्रधानमंत्री राजकोट में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ”इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव” का उद्घाटन करेंगे।

यह आयोजन सभी हितधारकों को अपनी प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करने के साथ ही बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी सामग्रियों और प्रक्रियाओं के विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

इस आयोजन में 200 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के भाग लेने और अपने उत्पादों को दर्शाए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को मोदी केवडिया में ”मिशन लाइफ” की शुरुआत करेंगे। वह मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और फिर व्यारा में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

एक दिन पहले ही सोमवार को प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मां अमृतम योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की थी। उन्होंने 15 अक्टूबर को वीडियो संदेश के माध्यम से विधि मंत्रियों और विधि सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया था।

इससे पहले उन्होंने नौ से 11 अक्टूबर तक गुजरात का दौरा किया था और इस दौरान वहां 14,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

उन्होंने 11 अक्टूबर को अहमदाबाद के असरवा स्थित सिविल अस्पताल में लगभग 1,275 करोड़ रुपये की लागत वाली कई स्वास्थ्य सुविधा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। इसके एक दिन पहले ही उन्होंने जामनगर में सिंचाई, बिजली, जल आपूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित करीब 1450 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित भी किया।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान महेसाना के निकट मोढेरा में 3900 करोड़ रुपये से अधिक की और भरूच के आमोद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास किया था।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version