होम देश एमएनएस ने अवैध बांग्लादेशी को हटाने की मांग को लेकर मुंबई के...

एमएनएस ने अवैध बांग्लादेशी को हटाने की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में रैली निकाली

कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की राजनीति में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित की एंट्री हुई थी. मुंबई में पार्टी के पहले महाअधिवेशन में नया भगवा झंडा भी लांच किया गया था.

news on MNS RALLY
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की रैली । एएनआई

मुंबई: सीएए-एनआरसी के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच एमएनएस कार्यकर्ताओं ने इस कानून के पक्ष में अवैध बांग्लादेशी और पाकिस्तानी आप्रवासियों को हटाने की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में एक रैली निकाली.

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की.

हाल में राज ठाकरे की पार्टी ने बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ पोस्टर लगाए थे जिसमें बांग्लादेशी लोगों को देश छोड़ने को कहा गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं भारतीय जनता पार्टी भी इस मुद्दे को लगातार उठा रही है और एनआरसी के जरिए बांग्लादेशी ‘घुसपैठियों’ को बाहर निकालने की बात कर रही है.

आपको बता दें, कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की राजनीति में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित की एंट्री हुई थी. मुंबई में पार्टी के पहले महाअधिवेशन में नया भगवा झंडा भी लांच किया गया था.

पहले एमएनएस झंडा पांच रंग का होता था, लेकिन इसे भगवा रंग दिया गया था. इस झंडे में छत्रपति शिवाजी महाराज के शासनकाल मुद्रा प्रिंट है. वहीं संस्कृत में श्लोक लिखा गया था, ’प्रतिपच्चन्द्रलेखेव वर्धिष्णुर्विश्ववन्दिता, शाहसूनो: शिवस्यैषा मुद्रा भद्राय राजते’.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीति का परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है, जिसे देखते हुए राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस को बदलने के प्रयास में लगे हुए हैं.

Exit mobile version