होम देश एमएलसी चुनाव : कर्नाटक में ग्रैजुएट्स और टीचर्स निर्वाचन क्षेत्रों में चल...

एमएलसी चुनाव : कर्नाटक में ग्रैजुएट्स और टीचर्स निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहा है मतदान

बेंगलुरु, 13 जून (भाषा) कर्नाटक विधान परिषद के दो स्नातक तथा दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को सुबह मतदान शुरू हुआ, जो सुचारू रूप से चल रहा है । निर्वाचन अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इन चारों सीटों पर चार महिलाओं समेत कुल 49 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सभी चार निर्वाचन क्षेत्रों उत्तर-पश्चिमी स्नातक, दक्षिण स्नातक, उत्तर-पश्चिम शिक्षक तथा पश्चिम शिक्षक से एक-एक उम्मीदवार खड़ा किया है।

जद(एस) ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने उत्तर-पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। बाकी के उम्मीदवार या तो निर्दलीय या छोटे दलों के हैं।

विधान परिषद की चार सीटों पर चुनाव में करीब 607 मतदान केंद्रों पर कुल 2,84,922 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतगणना 15 जून को होगी।

भाषा गोला रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version