होम देश मिर्जापुर प्राथमिक स्कूल की रसोइया बोली-हेडमास्टर साहब की मर्जी से बंटती थी...

मिर्जापुर प्राथमिक स्कूल की रसोइया बोली-हेडमास्टर साहब की मर्जी से बंटती थी नमक रोटी

मिर्जापुर प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील में छात्रों को नमक रोटी बांटने की घटना पहली नहीं है, इससे एक हफ्ते पहले चावल नमक भी परोसा गया था.

रसोइया जिसने बताया कि पहली बार नमक रोटी नहीं खिलाया गया है छात्रों को/फोटो- सोशल मीडिया

मिर्जापुर: मिड डे मील नमक रोटी प्रकरण में नया खुलासा हुआ है. प्राथमिक स्कूल में खाना पकाने वाली कुक रुकमणी ने बताया है कि उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर मुरारी लाल को इस बारे में बताया था कि मिड डे मील के लिए राशन का सामान खत्म हैं, जिस पर हेडमास्टर ने उसे चुप रहने को कहा. इसी कारण बच्चों को नमक रोटी परोसा गया. वहीं इससे एक हफ्ते पहले चावल नमक भी परोसा गया था. कुक ने साफ कहा है कि पत्रकार की इसमें कोई गलती नहीं.

https://twitter.com/author_deepak/status/1169125065797058561?s=19

हालांकि हेड मास्टर ने अब इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से कहा है कि वह तो उस वक्त स्कूल में मौजूद नहीं थे वरना ऐसा न होता. बता दें कि इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने वीडियो बनाने वाले पत्रकार पवन जायसवाल व ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि पर धारा 120-बी, 186,193 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इन पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, साझा साजिश व फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया है.

पत्रकार पवन जायसवाल ने दप्रिंट को बताया, ‘वह तो केवल अपनी ड्यूटी कर रहे थे. उन्हें 22 अगस्त को ग्राम प्रतिनिधि ने कॉल करके स्कूल के हालात के बारे में बताया था. इस पर उन्होंने एडिशनल बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद मैंने स्कूल पहुंचकर वीडियो शूट किया और अपने अखबार में खबर छापी.’

https://twitter.com/Prashantps100/status/1168863486283137024?s=19

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

डीएम का अजीबोगरीब तर्क

मिर्ज़ापुर के डीएम अनुराग पटेल का कहना है, ‘प्रिंट मीडिया के पत्रकार पवन जायसवाल ने मिड डे मील का वीडियो कैसे बनाया? इससे पता चलता है कि उसने साज़िश की. उसे सिर्फ़ फोटो खींचनी चाहिए थी.’


यह भी पढ़ें: ‘मिड डे मील’ में पौष्टिक आहार नहीं बच्चों को खिलाई नमक-रोटी, प्रधानाध्यापक निलंबित


उधर, एफआईआर के विरोध में डीएम दफ्तर के बाहर कई पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं. इनकी मांग है कि तुरंत एफआईआर हटाई जाए. प्रशासन ने वीडियो के ज़रिए सरकार की छवि बिगाड़ने के आरोप में पत्रकार पर एफआईआर दर्ज किया था. इसलिए उनकी भूमिका संदिग्ध लगी और लगा कि वह 120(बी) में शामिल हैं. उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया.

क्या है पूरा मामला

बीते 22 अगस्त को मिर्जापुर के जमालपुर खंड में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ जिसमें साफ दिख रहा है कि बच्चे नमक -रोटी खाने को मजबूर हैं. एक महिला बाल्टी में रोटी लेकर बच्चों को परोस रही है. इसके बाद बच्चों को नमक दिया जा रहा है.

वीडियो वायरल होने की सूचना के बाद बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) प्रवीण कुमार तिवारी ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही सहायक अध्यापिका का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया लेकिन कुछ दिनों बाद ही मामले मेॆ नया मोड़ आ गया. वहां के डीएम के निर्देश के बाद खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर पत्रकार व ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

एफआईआर के विरोध में मंगलावार व बुधवार को स्थानीय पत्रकारों ने डीएम दफ्तर के बाहर धरना दिया. इनकी मांग है कि तुरंत एफआईआर हटाई जाए. प्रशासन ने वीडियो के जरिए सरकार की छवि बिगाड़ने के आरोप में पत्रकार पर एफआईआर दर्ज किया था.

इधर मामला तूल पकड़ने के बाद यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा है, ‘भ्रष्टाचार को उजागर करने और सच बताने के लिए पत्रकार पर कार्रवाई करने के मामले में प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगेंगे.’

Exit mobile version