होम देश मीरवाइज को नज़रबंद किया गया : संगठन का दावा

मीरवाइज को नज़रबंद किया गया : संगठन का दावा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

श्रीनगर, 28 मार्च (भाषा) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले एक धार्मिक संगठन ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है।

अंजुमन औकाफ़ जामिया मस्जिद ने एक बयान में कहा, “आज शहर की आली मस्जिद में होने वाले मीरवाइज के खुतबे (उपदेश) से पहले अधिकारियों ने उन्हें नजरबंद कर दिया।”

हालांकि, यहां अधिकारियों ने मीरवाइज की नजरबंदी के दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

मीरवाइज को चार साल से अधिक समय के बाद पिछले साल सितंबर में नजरबंदी से रिहा किया गया था । उन्हें अगस्त 2019 में केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को जम्मू कश्मीर से निरस्त किए जाने के मद्देनजर नजरबंद कर दिया गया था।

अधिकारियों ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में उनकी गतिविधियों पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया और उन्हें जामिया मस्जिद में जुमे (शुक्रवार) की नमाज़ सहित किसी भी धार्मिक सभा में शिरकत करने से प्रतिबंधित कर दिया।

मीरवाइज को रमज़ान के महीने से एक हफ्ते पहले फिर से जुमे की नमाज़ और अन्य धार्मिक सभाओं में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version