होम देश दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज, दिन में हल्की बारिश...

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज, दिन में हल्की बारिश के आसार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 60 प्रतिशत दर्ज की गई।

आईएमडी ने दिन के समय राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 11 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 161 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version